hi_tn-temp/2co/13/07.md

911 B

कि हम खरे दीख पड़े,

कि हम खरे दीख पड़े, - वैकल्पिक अनुवाद: "कि हम शिक्षक हो और सत्य का जीवन जिए,"

योंकि हम सत्य के विरोध में कुछ नहीं कर सकते

वैकल्पिक अनुवाद: "परमेश्वर के सत्य का विरोध करने के योग्य नहीं"

पर सत्य के लिये ही कर सकते हैं।

वैकल्पिक अनुवाद: "सत्य के लिए दृढ़ता से खड़ा होना आवश्यक है"

सिद्ध हो जाओं

वैकल्पिक अनुवाद: "आत्मिकता में परिपक्व हो जाओं."