hi_tn-temp/2co/12/20.md

1.4 KiB

मुझे भी जैसा तुम चाहते वैसा ही पाओ

वैकल्पिक अनुवाद: "मेरी प्रतिक्रिया तुम्हे भी पसन्द आये."

कहीं ऐसा हो,

वैकल्पिक अनुवाद: "मैं आशा करता हूँ कि ऐसा हो"

मुझे बहुतों के लिये फिर शोक करना पड़े, जिन्हों ने पहिले पाप किया था,

वैकल्पिक अनुवाद: "मुझे दुःख इस बात का होगा की तुम में से अनेकों ने अपने पूर्वकालिक पापी स्वभाव से मन नहीं फिराया"

और उस गन्दे काम, और व्यभिचार, और लुचपन से, जो उन्होंने किया, मन नहीं फिराया॥

वैकल्पिक अनुवाद:: "और अपने यौनाचार के पाप से विमुख नहीं हुए"

बचे हुओं के लिए

इस अभिव्यक्ति का अर्थ यहि जो बचे हुए है या उनमे से हर एक जन। वैकल्पिक अनुवाद: "अन्य सब."