hi_tn-temp/2co/11/07.md

1.3 KiB
Raw Permalink Blame History

मैं ने और कलीसियाओं को लूटा

वैकल्पिक अनुवाद: " मैं ने अन्य कलीसियाओं से आर्थिक सहयोग स्वीकार किया है।"

मैं ने उन से मजदूरी ली,

वैकल्पिक अनुवाद: "कलीसियाएं ताकि"

ताकि तुम्हारी सेवा करूं।

वैकल्पिक अनुवाद: "मैं निर्मोल तुम्हारी सेवा कर सकता हूँ"

और मैं ने हर बात में अपने आप को तुम पर भार होने से रोका,

वैकल्पिक अनुवाद: "मैं तुम पर आर्थिक बोझ नहीं बना।"

और रोके रहूंगा।

वैकल्पिक अनुवाद: "और न ही कभी होऊँगा।"

कोई मुझे इस घमण्ड से न रोकेगा।

पौलुस संपूर्ण अखाया प्रदेश में गर्व से चर्चा करेगा अखाया आज का दक्षिणी यूनान है।