hi_tn-temp/2co/09/12.md

2.4 KiB

पवित्र लोगों की आवश्यकता पूरी होती हैं,

"यरूशलेम के पवित्र लोगों की आवश्यकताएं"

परन्तु लोगों की ओर से परमेश्वर का भी बहुत धन्यवाद होता है।

वैकल्पिक अनुवाद: "परन्तु इसके कारण अनेक जन परमेश्वर को धन्यवाद देने कि प्रेरणा पाते है"

इस सेवा से तुम प्रमाणित किए गए हो

इस सेवा से प्रमाण लेकर वे परमेश्वर की महिमा प्रगट करते हैं, - वैकल्पिक अनुवाद: "तुम्हारी उदारता ने तुम्हारी आज्ञाकारिता और प्रेम को सिद्ध कर दिया है।"

कि तुम मसीह के सुसमाचार को मान कर उसके आधीन रहते हो, और उन की, और सब की सहायता करने में उदारता प्रगट करते रहते हो।

कि तुम मसीह के सुसमाचार को मान कर उसके आधीन रहते हो, और उन की, और सब की सहायता करने में उदारता प्रगट करते रहते हो। l .- वैकल्पिक अनुवाद "तुम अपनी आज्ञाकारिता और उदारता से ही नहीं परन्तु मसीह के सुसमाचार का प्रचार करके भी परमेश्वर की महिमा प्रकट करते हो"

उसके उस दान के लिये जो वर्णन से बाहर है,

वैकल्पिक अनुवाद: "उस दान अर्थात् मसीह यीशु का वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता है"

तुम को मसीह की नम्रता

"तुम को मसीह से प्राप्त नम्रता में"