hi_tn-temp/2co/09/06.md

1.1 KiB

परमेश्वर हर्ष से देने वाले से प्रेम रखता है।

परमेश्वर चाहता है कि उसके लोग स्वेच्छा से दें वरन सहर्ष से दें कि हर स्थान में उनके सह विश्वासियों की आवश्यकताओं की पूर्ति के निमित्त सहयोग प्रदान हो।

परमेश्वर सब प्रकार का अनुग्रह तुम्हें बहुतायत से दे सकता है

पौलुस के कहने का अर्थ है कि जिस प्रकार कोई अन्य विश्वासी को आर्थिक सहयोग प्रदान करता है परमेश्वर भी देनेवाले को अधिक अनुग्रह प्रदान करता है कि उसे घटी न हो।