hi_tn-temp/2co/08/06.md

2.4 KiB

वैसा ही तुम्हारे बीच में इस दान के काम को पूरा भी कर ले।

वैकल्पिक अनुवाद: "तुम्हारे मध्य लौट कर इस दानं की सेवा को पूरा करने के लिए तुम्हे प्रोत्साहित करता रहे वैसा ही तुम्हारे बीच में इस दान के काम को पूरा भी कर ले।"

परन्तु जैसे तुम सब बातों में बढते जाते हो

वैकल्पिक अनुवाद: "क्योंकि तुम कई मायनो में अपेक्षा से अधिक अच्छा करते हो"

विश्वास में

वैकल्पिक अनुवाद "परमेश्वर और हमारे प्रति तुम्हारी निष्ठा में"

वचन में

वैकल्पिक अनुवाद: "जिस तरह तुम विचारों का आदान प्रदान करते हो"

ज्ञान में

वैकल्पिक अनुवाद: "समझने में" या "अंतर्ग्रहण"

समझ में

वैकल्पिक अनुवाद: "उत्साह में" या "अथक प्रयास"

और उस प्रेम में जो हम से रखते हो

वैकल्पिक अनुवाद: "और जिस प्रकार तुम अपना प्रेम हम पर प्रकट करते हो"

वैसे ही इस दान के काम में भी बड़ते जाओं

वैकल्पिक अनुवाद: "सुनिश्चित करो कि तुम यरूशलेम के पीड़ित पवित्र जनों को आर्थिक सहायता पहुचाने में आत्मत्याग के साथ एक भला काम करते हो

हमारे प्रभु यीशु मसीह का अनुग्रह

वैकल्पिक अनुवाद: "प्रभु का प्रेम और अनर्जित अनुग्रह"