hi_tn-temp/2co/07/11.md

1.9 KiB

उत्पन्न हुआ तुम ने सब प्रकार से यह सिद्ध कर दिखाया, कि तुम इस बात में निर्दोष हो।

वैकल्पिक अनुवाद: "तुम मे उत्पन्न हुआ कि सिद्ध करो की तुम निर्दोष हो"

कितनी ... रिस

"कैसा रोष"

और भय

और भय - वैकल्पिक अनुवाद': "कैसी व्याकुलता" या "कैसी हलचल"

और लालसा

"मुझे देखने की कैसी व्याकुलता"

और धुन

और धुनl - "उद्देश्य की कैसी प्रबलता"

परन्तु इसलिये कि तुम्हारी उत्तेजना जो हमारे लिये है, वह परमेश्वर के साम्हने तुम पर प्रगट हो जाए।

परन्तु इसलिये कि तुम्हारी उत्तेजना जो हमारे लिये है, वह परमेश्वर के साम्हने तुम पर प्रगट हो जाए। - वैकल्पिक अनुवाद: "परन्तु इसलिए कि तुम्हारी उत्तेजना है वह तुम जानते हो और परमेश्वर भी जानता है, हम पर प्रकट हो जाए"

हमे ...और भी अधिक उत्साह मिला

वैकल्पिक अनुवाद: "परमेश्वर के प्रति और हमारे प्रति तुम्हारे इस उचित व्यवहार से हमे प्रोत्साहन मिला है"