hi_tn-temp/2co/07/01.md

797 B

हे प्रियों

पौलुस कुरिन्थ की कलीसिया को संबोधित कर रहा है।

हम अपने आपको शुद्ध करें

पौलुस के कहने का अर्थ है कि हम किसी भी प्रकार के पाप से दूर रहें कि परमेश्वर के साथ हमारे संबन्ध पर कुप्रभाव न पड़े।

पवित्रता को सिद्ध करें।

पवित्र जीवन जीने की खोज करें

परमेश्वर का भय रखते हुए

परमेश्वर के समक्ष दीन होकर