hi_tn-temp/2co/06/08.md

1.6 KiB

हम सेवा करते हैं

“हम” अर्थात पौलुस और तीमुथियुस

आदर और निरादर से

दो पराकाष्ठाएं है कि मनुष्य पौलुस की सेवा को कैसा समझते हैं।

दुर्नाम और सुनाम से

ये दो पराकाष्ठाएं हैं कि मनुष्य पौलुस की सेवा के बारे में क्या कहते हैं।

मरते हुओं के समान हैं और देखों जीवित हैं

मरते हुओं के समान है और देखो जीवित हैं वैकल्पिक अनुवाद: “मरते हुए तो हैं तौभी जीवित हैं जैसा तुम देखते हो”

परन्तु सर्वदा आनन्द करते हैं

वैकल्पिक अनुवाद: “परन्तु मसीह यीशु के शुभ सन्देश के कारण सदा आनन्दित रहते हैं”।

कंगालों के समान हैं परन्तु बहुतों को धनवान बना देते हैं

वैकल्पिक अनुवाद: “हमारे पास कुछ भी नहीं है परन्तु परमेश्वर की संपूर्ण सम्पदा हमारी है”।