hi_tn-temp/2co/06/04.md

1.2 KiB

हम

अर्थात पौलुस और तीमुथियुस।

हर बात में परमेश्वर के सेवकों के समान अपने सद्गुणों को प्रगट करते हैं।

हर बात में परमेश्वर के सेवकों के समान अपने सद्गुणों को प्रगट करते हैं - वैकल्पिक अनुवाद: “हम अपने जीवन एवं अपनी बातों से प्रकट करते हैं कि हम परमेश्वर के सेवक हैं।”

सत्य के वचन से

“सत्य के निष्ठावान प्रचार द्वारा”

धार्मिकता के हथियारों से जो दाहिने-बाएं हाथों में हैं

पौलुस के कहने का अर्थ है कि सब परिस्थितियों में परमेश्वर द्वारा आत्मिक सामर्थ्य से परिपूर्ण।