hi_tn-temp/2co/05/01.md

1.4 KiB

पृथ्वी का डेरा

हमारी पार्थिव देह

गिराया जायेगा

गिराया जायेगा - जब हमारा यह पार्थिव देह नष्ट हो जायेगी।

परमेश्वर की ओर से स्वर्ग पर एक ऐसा भवन मिलेगा जो हाथों का बना हुआ घर नहीं है।

परमेश्वर की ओर से स्वर्ग पर एक ऐसा भवन मिलेगा जो हाथों का बना हुआ घर नहीं है”। - परमेश्वर हमारे लिए एक अविनाशी देह उपलब्ध करवाएगा।

इसमें तो हम कराहते

इसमें तो हम कराहते - इस पार्थिव देह में हम संघर्षरत हैं।

कि इसके पहनने से हम नंगे ना पाए जाएं।

इसके संभावित अर्थ हैं 1) हम परमेश्वर की पवित्रता पहन लेंगे। 2) परमेश्वर हमारे लिए नई देह एवं वस्त्र उपलब्ध करवाएगा।