hi_tn-temp/2co/04/03.md

986 B

हमारे सुसमाचार पर पर्दा पड़ा है।

“पर्दा” अर्थात समझ से परे। जब किसी बात पर पर्दा पड़ा हो तो वह समझ में नहीं आता है। दिखाई नहीं देने को नहीं समझना माना जाता है।

इस संसार के ईश्वर ने

अर्थात् शैतान ने। हमे अपने सच्चे परमेश्वर में और झूठे परमेश्वर में अंतर दर्शाना आवश्यक है।

अंधी कर दी है

वैकल्पिक अनुवाद: “समझने में बाधा उत्पन्न की हुई है” )

प्रकाश

यहां “प्रकाश” का अर्थ है, सत्य