hi_tn-temp/2co/03/17.md

1.1 KiB

उघाड़े चेहरे से प्रभु का प्रकाश

इन दोनों उक्तियों का अर्थ है, परमेश्वर के सन्देश समझने की क्षमता।

उघाड़े चेहरे से प्रभु का प्रकाश

चेहरे का उघाड़ा जाना दृष्टि को स्पष्टता प्रदान करता है और इसका अर्थ समझने की क्षमता भी है। “प्रगट” का अर्थ है किसी बात को समझने योग्य होना।

प्रभु का प्रताप इस प्रकार प्रगट होता है।

प्रभु की महिमा के सदृश्य था परमेश्वर की महिमा को प्रगट करने वाली बात।

अंश अंश करके

“महिमा के एक अंश से दूसरे अंश तक”।