hi_tn-temp/2co/02/12.md

817 B

प्रभु ने मेरे लिए एक द्वार खोला

जिस प्रकार कि एक खुला हुआ द्वार किसी को पार जाने देता है, उसी प्रकार पौलुस को भी त्रोआस में शुभ सन्देश सुनाने का अवसर प्राप्त हुआ था।

मेरे भाई तीतुस

पौलुस उसकी सेवा में सहभागी सब मनुष्यों को मसीह में अपना भाई कहता था।

उनसे विदा होकर

“अतः मैं त्रोआस के विश्वासियों के पास से चलकर”