hi_tn-temp/1ti/06/01.md

1.5 KiB

जुए के नीचे

यह एक रूपक है जिसका संदर्भ दास से है जैसे किसी बलिष्ठ पशु को लकड़ी के जुए के नीचे रखा जाता था कि हल चलाए। यह दासों के लिए भी भिन्नार्थक शब्द है। यदि इस रूपक का प्रयोग कठिन है तो इसे काम में न लें। इसका अनुवाद यू.डी.बी. के सदृश्य भी किया जा सकता है जिसमें इसका निहितार्थ विश्वासी जन से है।

निन्दा

“कलीसिया के बाहर के लोग परमेश्वर और परमेश्वर की बातों के विरूद्ध ऐसी बातें न करें।"

जिनके एक ही विश्वासी हैं उन्हें वे भाई होने के कारण तुच्छ न जानें।

“क्योंकि उनके विश्वासी स्वामी भाई है इसलिए दास उनका तिरस्कार न करें।

उनकी और भी सेवा करें

“विश्वासी स्वामियों के दास उनकी निष्ठापूर्वक सेवा करें”