hi_tn-temp/1ti/03/16.md

1.5 KiB

हम परस्पर सहमत हों

हम परस्पर सहमत हों “निःसन्देह” या निर्विवाद” इसके आगे के पद एक गीत या गीत का अभिकथन है जिसका उपयोग आरंभिक कलीसिया करती थी, महत्त्वपूर्ण धर्म शिक्षा की सूची दे जिसमें सब विश्वासी सहभागी थे।

शरीर में

“वास्तविक मनुष्य”

भक्ति का भेद गंभीर है

“यह सत्य ही परमेश्वर ने हम पर प्रकट किया कि ईश्वर-भक्ति का जीवन कैसे जीएं अति महान है”।

आत्मा में धर्मी ठहरा

“पवित्र-आत्मा ने सत्यापित किया कि मसीह यीशु वही है जो वह कहता था”।

अन्य जातियों में उसका प्रचार हुआ

“मनुष्यों ने सब जातियों में यीशु की चर्चा की”

जगत में उस पर विश्वास किया गया

“संसार के अनेक भागों में उसका विश्वास किया गया”