hi_tn-temp/1ti/03/06.md

1.6 KiB

नया चेला न हो

“वह नव-विश्वासी न हो” या “वह एक परिपक्व विश्वासी हो”

अभिमान करके शैतान का सा दण्ड पाए

“बाहर वालों में भी उसका सुनाम हो” शैतान के समान घमण्ड करके शैतान के सदृश्य दण्ड का भागी हो” उसकी छवि बाहर भी अच्छी हो।

बाहरवालों में भी उसका सुनाम हो।

“जो यीशु में विश्वास नहीं करते उसके बारे में अच्छा कहते हों।” या “कलीसिया से बाहर के लोग भी उसे भला मनुष्य कहते हों”।

निन्दित होकर

“अपने लिए लज्जा का कारण हो” या “किसी को उसकी बुराई करने का अवसर मिले”।

शैतान के फंदे में फंस जाए

“शैतान को जाल में फंसाने का अवसर दें, शैतान का फंदा एक रूपक है जिस का अर्थ है शैतान न किसी विश्वासी को अनजाने में पाप में गिरा दे”।