hi_tn-temp/1ti/02/13.md

1.9 KiB

आदम की सृष्टि पहले हुई

“आदम पहला मनुष्य था जिसे परमेश्वर ने बनाया” या “परमेश्वर ने पहले आदम की सृष्टि की”

उसके बाद हव्वा बनाई गई

उसके बाद हव्वा बनाई गई -“उसके बाद हव्वा की रचना की गई” या “हव्वा बाद में बनाई गई”

आदम बहकाया न गया

“आदम को शैतान ने नहीं बहकाया था”

स्त्री बहकावे में आकर अपराधनी हुई

“पूर्णतः धोखा बताकर पापी हुई” मुख्य बात यह है कि आदम नहीं स्त्री ने परमेश्वर की आज्ञा का उल्लंघन किया। उसने पूर्णतः धोखे में आकर पाप किया।

तौभी स्त्री बच्चे जनने के कारण उद्धार पाएगी

“परमेश्वर उसे जीवन के सामान्य मार्ग में सुरक्षित रखेगा”

यदि... स्थिर रहे

“यदि वे बनी रहें” या “यदि वे ऐसा जीवन जीती रहें”

विश्वास, प्रेम और पवित्रता में

“यीशु में विश्वास, मनुष्यों से प्रेम और पवित्र जीवन रखें”

संयम सहित

“आत्म संयम” या “सर्वोत्तम के बोध के साथ”