hi_tn-temp/1ti/01/12.md

2.1 KiB

धन्यवाद करता हूँ

धन्यवाद करता हूँ - “मैं आभारी हूँ”, “मैं कृतज्ञ हूँ”

विश्वासयोग्य समझ कर

“उसने मझे इस योग्य समझा” या “मुझे भरोसेमन्द समझा”

अपनी सेवा के लिए ठहराया

अपनी सेवा के लिए ठहराया - “अपनी इस सेवा में नियुक्त किया” या “सेवा के स्थान में रखा”

मैं तो पहले निन्दा करनेवाला

मैं तो पहले निन्दा करनेवाला - “मैंने पहले मसीह की बुराई की” या “पूर्वकाल में निन्दा करनेवाला था”।

अन्धेर करनेवाला

“मनुष्यों को क्षति पहुँचानेवाला” अर्थात मनुष्यों को हानि पहुंचाना अपना अधिकार समझने वाला।

मुझ पर दया हुई

मुझ पर दया हुई - “परन्तु मुझ पर परमेश्वर ने दया की” या “परमेश्वर ने मुझ पर दया दर्शाई”

क्योंकि मैंने अविश्वास की दशा में बिन समझे हुए काम किए थे

क्योंकि मैंने अविश्वास की दशा में बिन समझे हुए काम किए थे - व्याख्या करें।

पर

“और”

विश्वास और प्रेम के साथ....बहुतायत से हुआ

“प्रचुर था” या “आवश्यकता से अधिक था”