hi_tn-temp/1ti/01/03.md

2.0 KiB

तुझे समझाया था

तुझे समझाया था “जैसे मैंने तुम से विनती की थी” या “जैसी मैंने तुझे आज्ञा दी थी” या “जैसा मैंने कहा था”

तुझे

एकवचन

इफिसोस में रहकर

इफिसोस में रहकर -“इफिसोस में मेरी प्रतीक्षा करना”

मन न लगाएं

“वे ध्यान न दें” या “उन्हें आज्ञा दे कि अनदेखा करें”

वंशावलियों

अर्थात किसी के पूर्वजों का लिखित लेखा। यहूदियों के लिए यह अत्यावश्यक था कि वह इस्त्राएल के किस गोत्र का था सिद्ध हो। मत्ती और लूका उसके उत्तम उदाहरण हैं

जिनसे विवाद होते हैं

“जिनसे क्रोधित मतभेद उत्पन्न होता है” मनुष्य कथाओं और वंशावलियों पर विवाद करते हैं, जिनकी सत्यता अनिश्चित है।

परमेश्वर के उस प्रबन्ध के अनुसार नहीं जो विश्वास पर आधारित है

“इसकी अपेक्षा परमेश्वर की योजना को बढ़ा” या “इसकी अपेक्षा परमेश्वर की बातों का प्रबन्ध कर”

विश्वास पर आधारित है

“विश्वास से प्राप्त” या “विश्वास से संपन्न”