hi_tn-temp/1th/04/13.md

1.6 KiB

हम नहीं चाहते

“हमारे” अर्थात पौलुस और तीमुथियुस के लिए, कुलुस्से के विश्वासी उसके नहीं गिने गए हैं।

हम नहीं चाहते कि तुम... अज्ञानी रहो।

“हम चाहते हैं कि तुम समझ लो”

शोक न करो

“तुम विलाप न करो”

जिन्हें आशा नहीं

“जो विश्वास नहीं करते उनके समान”

यदि हम विश्वास करते हैं

“हम” अर्थात पौलुस और उसके पाठक

यीशु मरा और जी भी उठा

“सदा जीवित रहने को जीआ”

जो यीशु में सो गया है उसी के साथ आएगा।

“मृतकों को जीवित करके यीशु के साथ ले आया जब यीशु पृथ्वी पर लौट आएगा”।

हम.... तुमसे यह कहते हैं

“हम” अर्थात पौलुस, सिलवानुस और तीमुथियुस

प्रभु के आने तक

“प्रभु के पुनः आगमन दिवस तक”

कभी आगे न बढ़ेंगे

“निश्चय ही उनसे पहले न जाएंगे