hi_tn-temp/1th/03/11.md

1.4 KiB

अब हमारा परमेश्वर

“हम प्रार्थना करते हैं कि हमारा परमेश्वर”

हमारा परमेश्वर.... और हमारा प्रभु यीशु

“हमारा” अर्थात् पौलुस का सेवादल और थिस्सलोनिका के विश्वासी।

पिता आप ही

“आप ही” पिता से संदर्भित होने पर बलवर्धन हेतु है।

आने में हमारी अगुआई करे

“ तुम्हारे पास आने में मार्ग तैयार करे” “हमारी अर्थात पौलुस और उसके साथियों की।”

हम तुमसे प्रेम रखते हैं

“हम” अर्थात पौलुस, सिलवानुस और तीमुथियुस।

प्रभु ऐसा करे

“हम प्रार्थना करते हैं कि प्रभु करे”

हमारा प्रभु यीशु....आए

“जब यीशु पृथ्वी पर पुनः आएगा”।

अपने सब पवित्र लोगों के साथ

“जो उसके हैं उनके साथ” (यू.डी.बी.)