hi_tn-temp/1jn/04/11.md

2.2 KiB

हे प्रियो!

"प्रिय मित्रो." (युडीबी)

यदि परमेश्वर ने हम से ऐसा प्रेम किया

इसका अनुवाद इस प्रकार किया जा सकता है "क्योंकि परमेश्वर ने हम से इतना प्रेम किया"

एक-दूसरे से प्रेम रखो

" विश्वासियों को दूसरे विश्वासियों से प्रेम रखना चाहिए।"

परमेश्वर हम में बना रहता है...हम उसमें और वह हम में बना रहता है

देखें इसका अनुवाद में किस प्रकार किया गया था

उसका प्रेम हम में सिद्ध हो गया है

इसका अनुवाद इस प्रकार किया जा सकता है "परमेश्वर का प्रेम हम में सिद्ध करता है."

क्योंकि उसने अपने आत्मा में से हमे दिया है

इसका अनुवाद इस प्रकार किया जा सकता है "क्योंकि उसने अपना पवित्र आत्मा हम में उंडेल दिया है"

और हम ने देखा और इसकी गवाही दी है कि पिता ने पुत्र को संसार का उद्धारकर्ता बनने के लिए भेजा है।

इसका अनुवाद ऐसे किया जा सकता है "और हम प्रेरितों के परमेश्वर के पुत्र को देखा है और सबको बताते हैं कि पिता परमेश्वर ने अपने पुत्र को इस पृथ्वी के लोगों को बचाने के लिए भेजा है।"