hi_tn-temp/1jn/04/01.md

2.1 KiB

हर एक आत्मा की प्रतीति न करो

4: 1-3 शब्द "आत्मा" आत्मिक सामर्थ या अस्तित्व के सन्दर्भ में है जो व्यक्ति को एक सन्देश या भविष्यवाणी देता है। इसका अनुवाद इस प्रकार किया जा सकता है "प्रत्येक भविष्यद्वक्ता पर भरोसा करो जो आत्मा की ओर से सन्देश होने का दावा करता है।"

वरन आत्माओं को परखो

इसका अनुवाद इस प्रकार किया जा सकता है "परन्तु सुनिश्चित कर लो कि तुम भविष्यद्वक्ता की कही जाने वाली हर बात को ध्यानपूर्वक सुनो।"

शरीर में आया है

"मनुष्य का रूप ले लिया है" या "भौतिक शरीर में आया है"

यह मसीह के विरोधी की आत्मा है

इसका अनुवाद इस प्रकार किया जा सकता है "वे ऐसे शिक्षक हैं जो मसीह का विरोध करते हैं " (युडीबी)

तुम सुन चुके हो कि वह आने वाला है

इसका अनुवाद इस प्रकार किया जा सकता है "तुम सुन चुके हो कि उस प्रकार के लोग हमारे बीच आ रहे हैं।"

और अब भी जगत में है।

इसका अनुवाद इस प्रकार हो सकता है "अभी भी वह यहाँ पहले से ही हैं!" (युडीबी)