hi_tn-temp/1co/15/52.md

962 B

हम बदल जायेंगे

“परमेश्वर हमारा रूपान्तरण कर देगा” (देखें: : )

पलक मारते ही

इतना शीघ्र जितना मनुष्य को पलक झपकने में समय लगता है।

अन्तिम तुरही फूंकते ही होगा

तुरही का फूंका जाना किसी प्रमुख घटना के पूर्व ही होता है यहां वह इस पृथ्वी की अन्तिम महान घटना होगी जिसकी चर्चा पौलुस कर रहा है।

यह नाशवान देह अविनाश को पहिन ले

परमेश्वर हमारी मरणहार देह को अमरत्व में बदल देगा