hi_tn-temp/1co/15/50.md

805 B

मांस और लहू परमेश्वर के राज्य के अधिकारी नहीं हो सकते

पौलुस उनके बारे में कह रहा है जिनका नया जन्म नहीं हुआ या जो नई सृष्टि नहीं हैं

न नाशवान अविनाशी का अधिकारी हो सकता है

पौलुस कहता है कि हमारी ये देह नष्ट हो जाएंगी और हम अविनाशी देह धारण करेंगे

सब बदल जायेंगे

वैकल्पिक अनुवाद: “परमेश्वर हम सब को बदल देगा”