hi_tn-temp/1co/15/15.md

1000 B

x

पौलुस उस झूठ का ही खण्डन कर रहा है कि मसीह मर कर जी नहीं उठा

हम परमेश्वर के झूठे गवाह ठहरे

पौलुस का विवाद है कि मसीह मर कर जी नहीं उठा तो उनकी गवाही झूठी है और वे मसीह के पुनरूत्थान की झूठी कहानी सुनाते हैं।

तुम्हारा विश्वास व्यर्थ है और तुम अब तक अपने पापों में फंसे हो

पौलुस कहता है कि उनका विश्वास मसीह के पुनरूत्थान पर आधारित है और यदि मसीह जी नहीं उठा तो उनका विश्वास निरर्थक है।