hi_tn-temp/1co/15/12.md

935 B

तुममें से कितने कैसे कहते हो कि मरे हुओं का पुनरूत्थान है ही नहीं

मृतकों का पुनरूत्थान नहीं तो मसीह के पुनरूत्थान का पौलुस द्वारा प्रचार एक विपरीत बात है।वैकल्पिक अनुवाद: “तुम नहीं कह सकते कि मृतकों को पुनरूत्थान नहीं है”।

यदि मुर्दे नहीं जी उठते तो मसीह भी नहीं जी उठा

यह कहना कि मृतकों का पुनरूत्थान नहीं है तो इसका अर्थ यह हुआ कि मसीह मर कर जी नहीं उठा”।