hi_tn-temp/1co/14/34.md

1.4 KiB

चुप रहे

इसके संभावित अर्थ हैं 1) बोलना छोड़ दें, 2) जब कोई भविष्यद्वाणी कर रहा है तब चुप रहें, 3) आराधना में पूर्णतः शान्त रहें।

क्या परमेश्वर का वचन तुम में से निकला है? या केवल तुम ही तक पहुंचा है?

पौलुस बल देकर कहता है कि कुरिन्थ के विश्वासी ही नहीं हैं जो समझते हैं कि परमेश्वर विश्वासियों से क्या करने की अपे़क्षा करता है। “कुरिन्थ नगर में परमेश्वर का वचन तुम्हारे द्वारा नहीं लाया गया था। तुम ही एकमात्र परमेश्वर के लोग नहीं जो परमेश्वर की इच्छा को समझते हो”।

तुम में से निकला

“तुम” शब्द बहुवचन में है और कुरिन्थ के विश्वासियों के लिए है।