hi_tn-temp/1co/03/08.md

1.8 KiB

लगानेवाला और सींचनेवाला दोनों एक हैं

लगाए और सींचना दोनों एक ही काम हैं जिसकी तुलना पौलुस कुरिन्थ की कलीसिया में मसीह सेवा निमित्त उसके और अप्पुलोस के कामों से करता है।

हर एक व्यक्ति अपने ही परिणाम के अनुसार अपनी मजदूरी पाएगा।

मजदूर की मजदूरी उसके काम के अनुसार दी जाती है।

हमें

पौलुस और अप्पुलोस, कुरिन्थ की कलीसिया नहीं

परमेश्वर के सहकर्मी हैं

परमेश्वर के सहकर्मी हैं पौलुस अप्पुलोस को और स्वयं को परमेश्वर का सहकर्मी मानता है साथ काम करने वाले।

परमेश्वरी की खेती

परमेश्वर कुरिन्थ की कलीसिया की बागवानी करता है जैसे मनुष्य बगीचे की बागवानी करके उसे फल देने योग्य बनाते हैं।

परमेश्वर की रचना ही

परमेश्वर ने कुरिन्थ की कलीसिया को रूप देकर रचा है जैसे मनुष्य एक भवन का निर्माण करता है