ur-deva_gl_ur-deva_ta/checking/publishing/01.md

6.3 KiB

दरवाज़ा43 और अफ़शाएकलाम.बाईबल पर अशाअत

  • तर्जुमे और जाँच के पूरे अमल के दौरान, तर्जुमे का मुसव्वदा सारिफ़ नाम के तहत जिसे आपने दरवाज़ा43 वेबसाइट पर चुना है, एक ज़ख़ीरे में अपलोड होगा और बरक़रार रख्खा जायेगा। यही है जहाँ तर्जुमास्टूडियो और तर्जुमाकोर मुसव्वदे को भेजते हैं जब आप उनसे अपलोड करने को कहते हैं।
  • जब जाँच मुकम्मल हो चुका हो और दरवाज़ा43 पर तर्जुमे में तमाम मुनासिब तरमीम किये जा चुके हों, तब जाँचने वाले या कलीसिया के रहनुमा अफ़शाएकलाम को अपनी शायेअ करने की ख्वाहिश से आगाह करेंगे, और अफ़शाएकलाम को तस्दीक़ के दस्तावेज़ात फ़राहम करेंगे के पासबान, बिरादरी, और [कलीसियाई नेटवर्क के रहनुमा] तस्दीक़ करते हैं के तर्जुमा क़ाबिल ए ऐतिमाद है। दस्तावेज़ात में अफ़शाएकलाम तर्जुमा हिदायतनामा और अफ़शाएकलाम [ईमान के बयान] की तस्दीक़ भी होती हैं। तवक्को की जाती है के तमाम तर्जुमा शुदा मवाद ईमान के बयान के इलाहियात के मुताबिक़ हैं और तर्जुमा हिदयातनामे के तरीक़ों और उसूलों की पैरवी किये हैं। अफ़शाएकलाम में तर्जुमों की दुरुस्तगी या असबात के तस्दीक़ का कोई तरीक़ा नहीं है, और इसलिए कलीसियाई नेटवर्क्स की रहनुमाई की सालमियत पर इन्हिसार करता है।
  • इन असबात को हासिल करने के बाद, अफ़शाएकलाम उस तर्जुमे की एक कॉपी बनाएगा जो दरवाज़ा43 पर है, डिजिटल तौर पर इसकी एक मुस्तहकम कॉपी अफ़शाएकलाम वेबसाइट पर शायेअ करेगा (देखें http://unfoldingword.bible) और इसे अफ़शाएकलाम मोबाइल एप पर दस्तयाब करेगा। एक छपने के लिए तैयार PDF भी बनाया जायेगा और डाउनलोड के लिए दस्तयाब होगा। दरवाज़ा43 पर जाँचे हुए वर्ज़न को तब्दील करना मुमकिन रहेगा, जो आइन्दा जाँच और तरमीम की इजाज़त देगा।
  • अफ़शाएकलाम को माख़ज़ के वर्ज़न नंबर को जानने की भी ज़रुरत होगी जिसे तर्जुमे के लिए इस्तेमाल किया गया था। यह नंबर तर्जुमे के लिए वर्ज़न नंबर में शामिल किया जायेगा ताके माख़ज़ की हालत और तर्जुमे पर नज़र रखना आसान हो जाए क्योंके वक़्त के साथ साथ यह दोनों बेहतर और तब्दील होते रहते हैं। वर्ज़न नंबर्स की बाबत मालूमात के लिए, देखें माख़ज़ मतन और वर्ज़न नंबर्स.

जाँचने वालों की जाँच

इस दस्तावेज़ में बयान करदा अमल और जाँच का ढाँचा इस बात पर इन्हिसार करता है के मवाद की जाँच और नज़रसानी एक मुसलसल जारी अमल है, जैसा के उस कलीसिया के ज़रिये तयशुदा है जो मवाद इस्तेमाल करता है। मवाद के इस्तेमाल करने वालों की सबसे बड़ी तादाद से ज़ियादा से ज़ियादा इनपुट के नज़रिए के साथ राय लूप की हौसलाअफज़ाई की जाती है (और जहाँ मुमकिन है, तर्जुमा सॉफ्टवेयर में नमूना दिया गया है)। इस वजह से तर्जुमे के प्लेटफ़ॉर्म (देखें http://door43.org) पर मवाद के तर्जुमे लाइन्तहा दस्तयाब होते रहते हैं ताके इस्तेमाल करने वाले इसे बेहतर बनाना जारी रख्खें। इस तरीक़े से, कलीसिया बाईबल का ऐसा मवाद तैयार करने के लिए मिलकर काम कर सकती है जो वक़्त के साथ साथ सिर्फ़ मयार में इज़ाफ़ा होता है।