translationCore-Create-BCS_.../bible/names/levite.md

2.2 KiB

लेवी, लेवीय, लेवियों, लेवीय

परिभाषा:

लेवी याकूब या इस्राएल के बारह पुत्रों में से एक था। “लेवीय” अर्थात इस्राएल के लेवी गोत्र जिसका कुलपति लेवी था, उसका सदस्य।

  • लेवी मंदिर की देखभाल के उत्तरदायी थे, वे धार्मिक अनुष्ठानों को भी करते थे जिसमें बली चढ़ाना तथा प्रार्थना करना भी था।
  • सब यहूदी याजक लेवी थे, लेवी के वंशज और लेवी गोत्र के सदस्य। (तथापि सब लेवी याजक नहीं थे।)
  • लेवी याजक मंदिर में परमेश्वर की सेवा के लिए अलग किए गए थे और अभिषिक्त जन थे।
  • लेवी नामक दो पुरुष यीशू के पूर्वजों में थे जिनके नाम लूका रचित सुसमाचार में दी गई वंशावली में हैं।
  • यीशु का शिष्य मत्ती भी लेवी था।

(यह भी देखें: मत्ती, याजक, बलि, मन्दिर, इस्राएल के बारह गोत्र)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • Strong's: H3878, H3879, H3881, G3017, G3018, G3019, G3020