2.4 KiB
2.4 KiB
हाजिरा
तथ्य:
हाजिरा एक मिस्री स्त्री थी जो सारै की अपनी दासी थी।
- सारै सन्तानोत्पत्ति में अक्षम थी इसलिए उसने हाजिरा अब्राहम को दी कि उससे सन्तान उत्पन्न कर।
- हाजिरा ने अब्राहम के पुत्र इश्माएल को जन्म दिया।
- हाजिरा रेगिस्तान में पीड़ित थी परन्तु परमेश्वर ने उसकी सुधि ली और उसके वंशजों को आशिष देने की प्रतिज्ञा की।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अब्राहम , वंशज, इश्माएल, सारा, सेवक)
बाइबल सन्दर्भ:
बाइबल कहानियों से उदाहरण:
- 05:01 तो अब्राम की पत्नी सारै ने उससे कहा, “देख परमेश्वर ने मेरी कोख बन्द कर रखी है, इसलिये मैं तुझ से विनती करती हूँ कि तू मेरी दासी हाजिरा के पास जा। तू उससे विवाह भी करना ताकि, उसके द्वारा मेरी कोख भर सके।
- 05:02 हाजिरा को अब्राम के द्वारा एक पुत्र हुआ, अब्राम ने उसका नाम इश्माएल रखा।
शब्द तथ्य:
- Strong's: H1904