translationCore-Create-BCS_.../bible/names/galilee.md

3.3 KiB

गलील, गलीली, गलीलियों

तथ्य:

गलील इस्राएल की उत्तरी चरम सीमा पर था, सामरिया के ठीक उत्तर में। गलील का रहनेवाला मनुष्य गलीली कहलाता था।

  • नये नियम के युग में गलील, सामरिया और यहूदा इस्राएल के तीन प्रमुख क्षेत्र थे।
  • गलील के पूर्व में एक विशाल झील, गलील सागर थी।
  • यीशु गलील के नासरत नगर में पला बड़ा हुआ था और वहीं रहता था

यीशु के अधिकांश आश्चर्यकर्म और शिक्षाएं गलील क्षेत्र में ही हुई थी।

(यह भी देखें: नासरत, सामरिया, गलील सागर)

बाइबल सन्दर्भ:

बाइबल की कहानियों के उदाहरण:

  • 21:10 यशायाह भविष्यद्वक्ता ने कहा कि मसीह गलील में रहेगा, वह खेदित मन के लोगों को शान्ति देगा और बंदियों के लिए स्वतंत्रता का और कैदियों को छुटकारा देगा।
  • 26:1 शैतान की परीक्षा पर जय पाने के बाद, यीशु पवित्र आत्मा से भरा हुआ अपने अधिवास, गलील क्षेत्र लौट आया|
  • 39:6 अंत में लोगों ने जो वहाँ खड़े थे, पतरस के पास आकर उससे कहा, “हम जानते है कि तू भी यीशु के साथ था क्योंकि तुम दोनों गलील से हो।”
  • 41:6 तब स्वर्गदूत ने उन स्त्रियों से कहा , “जाओ और शीघ्र जाकर उसके चेलों से कहो कि यीशु मृतकों में से जी उठा है और वह तुमसे पहले गलील को जाता है।”

शब्द तथ्य:

  • स्ट्रोंग्स: H1551, G10560, G10570