1.8 KiB
1.8 KiB
अश्कलोन
तथ्य:
बाइबल के युग में अश्केलोन एक प्रमुख पलिश्ती नगर था जो भूमध्यसागर के तट पर स्थित था। यह नगर आज भी इस्राएल में है।
- अश्केलोन पांच अति महत्वपूर्ण पलिश्ती नगरों में से एक था, अश्दोद, एक्रोन, गत और गाज़ा के साथ।
- इस्राएल अश्कलोन को पूर्णतः जीत नहीं पाया था, यद्यपि यहूदा राजा उसके पर्वतीय प्रदेश को ले चुका था।
- अश्कलोन सैंकड़ों वर्ष पलिश्तियों के अधीन ही रहा।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: अश्दोद, कनान, एक्रोन, गत, गाजा, पलिश्ती, भूमध्य सागर)
बाइबल सन्दर्भ:
शब्द तथ्य:
- Strong's: H831