translationCore-Create-BCS_.../bible/other/neighbor.md

2.1 KiB

पड़ोसी, पड़ोसियों, पडोस, आस पास के

परिभाषा:

पड़ोसी अर्थात निकट रहनेवाला मनुष्य। यह सामान्यत: उस व्यक्ति के लिए है जो किसी समुदाय या जाति के बीच वास करता है।

  • पड़ोसी मनुष्य एक ही समुदाय का होने के कारण सुरक्षा एवं दया का पात्र होता है।
  • नये नियम में नेक सामरी को दृष्टान्त में यीशु ने पड़ोसी शब्द का प्रतीकात्मक उपयोग किया है जिसमें वह सब मनुष्यों को समाहित करता है, यहां तक कि जिसे हम अपना बैरी समझते हैं।
  • यदि संभव हो तो इसका अनुवाद शाब्दिक अर्थ में ही किया जाए जिसका अर्थ है, “निकट रहनेवाला व्यक्ति”।

(यह भी देखें: बैरी, दृष्टान्त, जन समूह, सामरिया)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • Strong's: H5997, H7138, H7453, H7468, H7934, G1069, G2087, G4040, G4139