translationCore-Create-BCS_.../bible/names/ishmael.md

3.3 KiB

इश्माएल, इश्माएली, इश्माएलियों

तथ्य:

इश्माएल अब्राहम और मिस्री दासी हाजिरा का पुत्र था। पुराने नियम में इश्माएल नामक अनेक पुरुष भी हुए हैं।

  • इश्माएल का अर्थ है, “परमेश्वर सुनता है”
  • परमेश्वर ने अब्राहम के पुत्र इश्माएल को आशिष देने की प्रतिज्ञा की थी, परन्तु वह वाचा का पुत्र नहीं था।
  • रेगिस्तान में परमेश्वर ने हाजिरा और इश्माएल की रक्षा की थी।
  • पारान के रेगिस्तान में रहते हुए इश्माएल ने एक मिस्री से विवाह किया।
  • नतन्याह का पुत्र इश्माएल यहूदा का सेना नायक था जिसने एक जत्था बनाकर बेबीलोन के राजा के नियुक्त अधिकारी नबूकदनेस्सर की हत्या की थी।
  • पुराने नियम में इश्माएल नाम के चार और पुरुष हुए हैं।

(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)

(यह भी देखें: अब्राहम , बाबेल, वाचा, रेगिस्तान, मिस्र, हाजिरा, इसहाक, नबूकदनेस्सर, पारान, सारा)

बाइबल सन्दर्भ:

बाइबल कहानियों से उदाहरण:

  • 05:02 तो अब्राम ने हाजिरा से विवाह किया। हाजिरा को अब्राम के द्वारा एक पुत्र हुआ, अब्राम ने उसका नाम इश्माएल रखा।
  • 05:04 “मैं इश्माएल को भी एक बड़ी जाति बनाऊंगा, लेकिन मेरी वाचा इसहाक के साथ होगी।”

शब्द तथ्य:

  • Strong's: H3458, H3459