translationCore-Create-BCS_.../bible/kt/unrighteous.md

2.9 KiB

अधर्मी, अधर्म

परिभाषा:

“अधर्मी” का अर्थ है, पापी और नैतिक रूप से भ्रष्ट से है। “अधर्म” का अर्थ है पाप या पापमय होने की दशा।

  • ये शब्द ऐसे जीवन को व्यक्त करते हैं जो परमेश्वर की शिक्षाओं और आज्ञाओं का पालन नहीं करते।
  • अधर्मी मनुष्य अपने कार्य एवं विचारों में अनैतिक होते हैं।
  • कभी-कभी “अधर्मी” शब्द उन मनुष्यों के संदर्भ में काम में लिया जाता है जो यीशु में विश्वास नहीं करते।

अनुवाद के सुझाव:

  • इस शब्द का अनुवाद हो सकता है “जो धर्मी नहीं है।”
  • प्रकरण के अनुसार इसके अनुवाद की अन्य विधियाँ हैं, “भ्रष्ट” या “अनैतिक” या “परमेश्वर से विद्रोह करने वाले” या “पापी।”
  • “अधर्मी” का अनुवाद हो सकता है, “अधर्मी जन”
  • “अधर्म” का अनुवाद हो सकता है “पाप” या “बुरे विचार एवं कार्य” या “दुष्टता”
  • संभव हो तो सर्वोत्तम अनुवाद होगा, कि इसका संबन्ध “धर्म” और “धार्मिकता” से हो।

(यह भी देखें: धर्मीजन, अन्यायी, पाप, व्यवस्था विरोधी)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • Strong's: H205, H2555, H5765, H5766, H5767, H6664, G93, G94, G458