translationCore-Create-BCS_.../bible/other/pledge.md

2.2 KiB

रेहन, का वचन दिया

परिभाषा:

“रेहन” औपचारिक रूप से एवं सत्यनिष्ठा से किसी बात को करने या किसी वस्तु को देने की प्रतिज्ञा करना.

  • पुराने नियम में इस्राएल के अधिकारियों ने राजा दाऊद के साथ निष्ठा निभाने का वचन दिया था.
  • रेहन रखी गई वस्तु प्रतिज्ञा पूर्ति के समय उसके स्वामी को लौटा दी जाती थी.
  • “वचन देने” का अनुवाद हो सकता है, “विधिवत समर्पण करना” या “दृढ़ प्रतिज्ञा करना.”
  • इस शब्द का उपयोग उस वस्तु के लिए भी किया जाता है जो ऋण चुकाने के आश्वासन या प्रतिज्ञा स्वरूप रखी जाती हैकि ऋण चुका दिया जाएगा.
  • “वचन देना” का अनुवाद हो सकता है, “विधिवत प्रतिज्ञा करना” या “औपचारिक समर्पण” या “प्रति भू” या “औपचारिक आश्वासन” प्रकरण के अनुसार जैसा भी हो.

(यह भी देखें: प्रतिज्ञा, शपथ, शपथ)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • स्ट्रोंग्स: H781, H2254, H2258, H5667, H5671, H6148, H6161, H6162