translationCore-Create-BCS_.../bible/other/partial.md

2.3 KiB

आंशिक, पक्षपात

परिभाषा:

“पक्षपात करना” और “पक्षपात का अर्थ है कुछ लोगों को अन्यों से अधिक महत्व देना.

  • यह वैसा ही है जैसा कुछ लोगों के साथ अनुग्रह का व्यवहार करना अर्थात कुछ लोगों के साथ,अन्यों की अपेक्षा, अधिक अच्छा व्यवहार करना.
  • पक्षपात या विशेष अनुग्रह प्रकट करना अधिकतर इसलिए किया जाता है कि मनुष्य अधिक धनवान है या अन्यों से अधिक प्रतिष्ठित है.
  • बाइबल अपने लोगों को निर्देश देती है कि वे धनवानों तथा प्रतिष्ठित जनों के प्रति पक्षपाती या अनुग्रहीत न हों.
  • रोम की कलीसिया को लिखे पत्र में पौलुस कहता है कि परमेश्वर पक्षपात नहीं करता है वह निष्पक्ष न्याय करता है.
  • याकूब के पत्र में भी यही शिक्षा दी गई है कि धनवानों को अधिक उत्तम आसन देना या उनके साथ अधिक अच्छा व्यवहार करना उचित नहीं है.

(यह भी देखें: पक्ष)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • स्ट्रोंग्स: H5234, H6440, G991, G1519, G2983, G4299, G4383