translationCore-Create-BCS_.../bible/other/ordinance.md

2.1 KiB

विधि, नियम, अनिवार्यताएं अटल संविदा, प्रथाएं

परिभाषा:

विधि एक सार्वजनिक नियम या विधान होता है जिसमें जनता द्वारा पालन करने हेतु निर्देशन एवं नियम होते हैं. यह शब्द “अभिषेक” का समानार्थक शब्द है.

  • कभी-कभी नियम वर्षों के अभ्यास के बाद स्थापित प्रथा भी होता था.
  • बाइबल में अध्यादेश या परमेश्वर की आज्ञाएं परमेश्वर द्वारा इस्राएलियों को दिए गए निर्देश थे कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं करना है. कभी-कभी परमेश्वर ने उन्हें हमेशा के लिए ऐसा करने का आदेश दियाथा.
  • “आज्ञाओं” को “सार्वजनिक आदेश” या “नियम” या “विधान” अनुवाद किया जा सकता है परन्तु प्रकरण के अनुसार.

(यह भी देखें: आज्ञा, आदेश, व्यवस्था, अभिषेक करना, विधि)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • स्ट्रोंग्स: H2706, H2708, H4687, H4931, H4941