translationCore-Create-BCS_.../bible/other/labor.md

2.1 KiB

परिश्रम, श्रमिक, श्रम , कठिन परिश्रम

परिभाषा:

परिश्रम अर्थात किसी भी प्रकार का कठिन कार्य करना.

  • सामान्यतः किसी भी काम में परिश्रम करने का अर्थ है, शारीरिक शक्ति काम में लेना. इसका अभिप्राय है कि कार्य कठिन है.
  • श्रमिक वह मनुष्य है जो किसीभी प्शारकार का श्रम करता है.

अंग्रेजी भाषा में “परिश्रम” (लेबर) का अर्थ बच्चे को जन्म देने की क्रिया से भी होता है। अन्य भाषाओं में इसके लिए सर्वथा एक भिन्न शब्द होता है.

  • “परिश्रम” शब्द के अनुवाद हो सकते हैं, “कार्य” या “कठोर कार्य” या “कठिन कार्य” या “परीश्रम करना.”

(यह भी देखें: कठोरता, प्रसव पीड़ा)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • स्ट्रोंग्स: H3018, H3021, H3022, H3205, H4522, H4639, H5447, H5450, H5647, H5656, H5998, H5999, H6001, H6089, H6468, H6635, G75, G2038, G2040, G2041, G2872, G2873, G4866, G4904