translationCore-Create-BCS_.../bible/other/earth.md

4.3 KiB

पृथ्वी, मिट्टी का, पार्थिव

परिभाषा:

“पृथ्वी” शब्द उस संसार के सन्दर्भ में है जिसमें मनुष्य और अन्य सब प्राणी रहते हैं. बाइबल में, कभी-कभी इस शब्द का अनुवाद "भूमि"भी किया गया है जब सामान्यत: धरती या मिट्टी के सन्दर्भ में हो, या जब विशेष करके किसी भौगोलिक क्षेत्र, प्राय: कोई देश या राष्ट्र का उल्लेख क्या जाता है. *बाइबल में "पृथ्वी" शब्द का उपयोग "स्वर्ग" की तुलना में किया गया है जो स्वर्ग में परमेश्मवर के निवास स्थान और पृथ्वी पर मनुष्य के निवास स्थान में विषमता दर्शाने की एक विधि है.

  • जब किसी जाती से जुडा हो तो इस शब्द का अनुवाद प्राय: "देश" शब्द से किया जाता है कि उस जाती की सीमाओं को प्रकट किया जाय, "कनान देश."
  • "सांसारिक" शब्द का उपयोग कभी-कभी उन वस्तुओं के सन्दर्भ में किया जाता है भौतिक हैं और/या दृश्यमान हैं वस्तुत: अभौतिक और/या अदृश्यमान की विषमता में.
  • इस शब्द का उपयोग रूपक स्वरुप भी किया गया है,पृथ्वी के निवासिओं के लिए या पृथ्वी की वस्तुओं के लिए,उदाहरणार्थ,“पृथ्वी आनन्दित हो” और “वह पृथ्वी का न्याय करेगा.”

अनुवाद के सुझाव:

  • इस शब्द का अनुवाद स्थानीय भाषा या आस पास की राष्ट्रीय भाषा के काम में आनेवाले शब्द या उक्ति द्वारा किया जा सकता है जो पृथ्वी, जिस पर हम रहते हैं, उसके लिए काम में लिया जाता है.
  • प्रकरण के अनुसार “पृथ्वी” का अनुवाद “संसार” या “भूमि” या “धूल” या “मिट्टी” किया जा सकता है.
  • प्रतीकात्मक उपयोग में पृथ्वी का अनुवाद “पृथ्वी के लोग” या “पृथ्वी पर रहनेवाले लोग” या “पृथ्वी की सब वस्तुएं” किया जा सकता है.
  • “सांसारिक” का अनुवाद “भौतिक” या “पृथ्वी की वस्तुएं” या “प्रत्यक्ष” किया जा सकता है.

(यह भी देखें: संसार, स्वर्ग)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • स्ट्रोंग्स: H127, H772, H776, H778, H2789, H3007, H3335, H6083, H7494, G1093, G1919, G2709, G2886, G3625, G4578, G5517