translationCore-Create-BCS_.../bible/other/drunk.md

1.8 KiB

मतवाले, पियक्कड़

तथ्य:

“मतवाले” अर्थात अत्यधिक मदिरापान करने का नशा.

  • “पियक्कड़” मनुष्य सदैव मदिरापान करता है। ऐसे मनुष्य को मध्यव्यसनी भी कहते हैं.
  • बाइबल में विश्वासियों से कहा गया है कि मदिरा से मतवाले होने की अपेक्षा परमेश्वर के पवित्र-आत्मा के वश में हो जाएं.
  • बाइबल की शिक्षा के अनुसार मतवालापन निर्बुद्धि है और मनुष्य को नाना प्रकारसे पाप में गिराता है.

“मतवालापन” के अनुवाद रूप हो सकते हैं, “मतवाले” या “नशे में चूर” या “अत्यधिक मदिरापन” या “मदिरा से तृप्त”।

(यह भी देखें: दाखरस)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • स्ट्रोंग्स: H5433, H7301, H7910, H7937, H7941, H7943, H8354, H8358, G3178, G3182, G3183, G3184, G3630, G3632