translationCore-Create-BCS_.../bible/other/citizen.md

2.1 KiB

निवासी, निवासियों, नागरिकता

परिभाषा:

निवासी उस व्यक्ति को कहते हैं जो किसी नगर, देश या राज्य में रहता है। अर्थात जो उस स्थान का अधिकृत निवासी माना जाता है.

  • प्रकरण के अनुसार, इसका अनुवाद किया जा सकता है , “निवासी” या “आधिकारिक निवासी.”
  • निवासी एक ऐसे क्षेत्र में रह सकता है जो किसी राज्य का या साम्राज्य का भाग हो जिस पर राजा या सम्राट या शासक राज करता है. उदाहरणार्थ, पौलुस रोमी नागरिक था, रोम के अनेक प्रान्त थे, पौलुस इनमें से एक प्रान्त में रहता था.
  • प्रतीकात्मक रूप में यीशु के विश्वासी स्वर्ग के नागरिक कहलाते हैं, अर्थात वे एक दिन वहां होंगे। किसी देश के नागरिकों के समान विश्वासी परमेश्वर के राज्य के नागरिक हैं.

(देखें: राज्य, पौलुस, प्रान्त, रोम)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • स्ट्रोंग्स: H6440, G4175, G4177, G4847