translationCore-Create-BCS_.../bible/other/breastplate.md

2.7 KiB

झिलम, झिलमें, चपरास

परिभाषा:

"झिलम" हथियारों का एक भाग होता था जो छाती पर बांधा जाता था कि युद्ध में सैनिक की रक्षा करे. "चपरास"शब्द इस्राएली महायाजक के वस्त्र के उस विशेष अंश के सन्दर्भ में है जिसे वह अपनी छाती पर पहनता था.

  • सैनिकों द्वारा पहने जाने वाली "झिलम" लकड़ी, धातु या पशु के चमड़े की होती थी. उनको पहनने का उद्देश्य था कि सैनिक का सीना भाले, तीर और तलवार से सुरक्षित रहे.
  • इस्राएली प्रधान पुरोहित के वस्त्र की "चपरास" कपड़े की होती थी जिस पर बहुमूल्य पत्थर जड़े होते थे. याजक मन्दिर में परमेश्वर की सेवा करते समय इसे पहनता था.
  • शब्द "झिलम" का अनुवाद करने के अन्य तरीकों में है, "धातु का सुरक्षात्मक वक्ष आवरण" या "छाती की रक्षा करने के लिए एक हथियार."
  • शब्द "चपरास" का अनुवाद एक ऐसे शब्द से किया जा सकता है जिसका अर्थ हो. "छाती को ढांकने वाला याजकीय वस्त्र" या "याजकीय वस्त्र का एक भाग" या "याजक के वस्त्र का अग्रभाग."

(यह भी देखें: हथियार, महायाजक, छेदना, याजक, मन्दिर, योद्धा)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • स्ट्रोंग्स: H2833 , H8302, G2382