translationCore-Create-BCS_.../bible/other/bold.md

2.7 KiB

साहस, निर्भीकता, साहस बंधाया

परिभाषा:

इन शब्दों का संदर्भ सच बोलने और उचित काम करने साहस और आत्मबल से है, चाहे कठिनाइयों का सामना करना पड़े या जान की जोखिम हो.

  • “निर्भिक” मनुष्य उचित एवं अच्छी बात कहने तथा करने और अत्सेयाचार सहने वालों की रक्षा करने से डरता नहीं है. इसका अनुवाद “साहसी” या “निर्भीक” भी हो सकता है.
  • नये नियम में प्रेरित बंदीगृह में डाले जाने या घात किये जाने के संकट के उपरांत भी निर्भीकता पूर्वक सार्वजनिक स्थानों में यीशु की चर्चा करते रहे. इसका अनुवाद, “आत्मविश्वास के साथ” या “प्रबल साहस के साथ” या “साहसपूर्वक” हो सकता है.
  • इन आरंभिक शिष्यों द्वारा क्रूस पर मसीह की उद्धारक मृत्यु के शुभ सन्देश का "निर्भीकतापूर्वक प्रचार करने का परिणाम यह हुआ कि सुसमाचार सम्पूर्ण इस्राएल और पडौसी देशों में और अंत में,शेष सम्पूर्ण संसार में फैलाया गया. “निर्भीक” का अनुवाद, “आत्मविश्वासपूर्ण साहस”भी हो सकता है.

(यह भी देखें: आत्मविश्वास, शुभ सन्देश, छुटकारा दिलाना)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • स्ट्रोंग्स: H982, H5797, G662, G2292, G3618, G3954, G3955, G5111, G5112