translationCore-Create-BCS_.../bible/other/biblicaltimeday.md

3.3 KiB

दिन, दिनों

परिभाषा:

“दिन” शब्द सामान्यत: उस समय का सन्दर्भ देता है जो आकाश में प्रकाश और अन्धकार के पर्यायक्रमिक समय का चक्र पूरा करता है (अर्थात 24 घन्टे). तथापि, बाइबल में इसी शब्द का उपयोग प्राय:घुकालीन समय के लिए किया गया है (जैसे सूर्योदय और सूर्यास्त के मध्य का समय) या दीर्घकालीन समय जिसका स्पष्टीकरण प्राय: नहीं किया गया है. *"दिन" शब्द का उपयोग कभी-कभी "रात" के विपरीत किया गया है. ऐसी स्तिथि में इस शब्द का सन्दर्भ उस समय से है जब आकाश प्रकाशमान रहता है. *यह शब्द समय की किसी निश्चित अवस्था के सन्दर्भ में भी काम में लिया गया है,जैसे "आज."

  • कभी-कभी “दिन” शब्द का उपयोग रूपक-स्वरूप एक लम्बे समय के लिए भी किया जाता था जैसे “यहोवा का दिन” या “अन्तिम दिनों.” कुछ भाषाओं में इन रूपकों के अनुवादों में भिन्न-भिन्न शब्दों का उपयोग होता हैं या “दिन” का अनुवाद रूपक स्वरूप नहीं होता है.

##अनुवाद के सुझाव

*सर्वोत्तम तो यही होगा कि इस शब्द का अनुवाद ज्यों का त्यों ही किया जाय जैसे "दिन" या "दिन का समय" जो आपकी भाषा में दिन के उस समय का सन्दर्भ देता है जब प्रकाश होता है. *"दिन" के लिए, प्रकरण के अनुसार, अन्य अनुवादों में ऐसे शब्द भी काम में लिए जा सकते हैं जैसे "दिन का समय," "समय," "ऋतू," "अवसर," या "घटना," (यह भी देखें: दण्ड के दिन, अन्तिम दिन)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • स्ट्रोंग्स: H3117, H3118, H6242, G2250