translationCore-Create-BCS_.../bible/other/ambassador.md

2.9 KiB

दूत, दूतों, प्रतिनिधि, राजदूत

परिभाषा:

राजदूत वह व्यक्ति है जिसे अधिकार के साथ चुना गया कि विदेशों के साथ संबन्ध रखे. इसका प्रतीकात्मक उपयोग भी किया गया है जिसका अधिक सामान्य अनुवाद “प्रतिनिधि” होता ह.

  • दूत या प्रतिनिधि अपने भेजने वाले या अपनी सरकार का सन्देश मनुष्यों तक पहुंचाता है.
  • अधिकतर "प्रतिनिधि"शब्द उस व्यक्ति के सन्दर्भ में सामान्यत: काम में लिया जाता है जिसे भेजने वाले की ओर से, जिसका वह प्रतिनिधित्व कर रहा है, कार्य करने और बोलने का अधिकार प्राप्त है.
  • प्रेरित पौलुस ने शिक्षा दी कि विश्वासी मसीह के "राजदूत" या "प्रतिनिधि" हैं क्योंकि वे इस संसार में मसीह का प्रतिनिधित्व करते हैं और मनुष्यों को उसका सन्देश सुनाते हैं.
  • प्रकरण के अनुसार इस शब्द का अनुवाद “अधिकारिक रूप से प्रतिनिधि” या “नियुक्त सन्देशवाहक” या “चुना हुआ प्रतिनिधि” या “परमेश्वर का नियुक्त प्रतिनिधि” हो सकता है.
  • “दूतों का प्रतिनिधि मंडल” का अनुवाद “कुछ अधिकृत सन्देशवाहक” या “नियुक्त प्रतिनिधियों का समूह” या “सबकी ओर से बोलने वाला अधिकृत दल.”

(यह भी देखें: अपरिचित शब्दों का अनुवाद कैसे करे)

(यह भी देखें: दूत)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • स्ट्रोंग्स : H3887, H4135, H4136, H4397, H6735, H6737, G4243