translationCore-Create-BCS_.../bible/names/ephesus.md

2.3 KiB

इफिसुस, इफिसुस वासी, इफिसियों

तथ्य:

इफिसुस आज के तुर्किस्तान के पश्चिमी तट पर एक प्राचीन यूनानी नगर था.

  • आरंभिक विश्वासियों के समय में इफिसुस एशिया की राजधानी थी जो उस समय एक छोटा सा रोमी प्रान्त था.
  • अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण यह नगर व्यापार और परिवहन का एक महत्वपूर्ण केन्द्र था.
  • वहां अरतिमिस(डायना) की उपासना कि लिए अन्य जातियो का एक प्रसिद्ध मन्दिर था.
  • पौलुस इफिसुस में दो वर्ष से अधिक रहा और प्रचार कार्य किया तदोपरांत वहां के नवविश्वासियों के मार्गदर्शन के लिए तीमुथियुस को नियुक्त कर दिया.
  • नये नियम में इफिसियों की पत्री इफिसुस के इन विश्वासियों को लिखा पौलुस का पत्र है।

(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)

(यह भी देखें: आसिया, पौलुस, तीमुथियुस)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

*स्ट्रोंग्स: G2179, G2180, G2181